How To Close Sbi Credit Card In 2023 | SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें

5/5 - (7 votes)

How To Close Sbi Credit Card , SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें । नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आज के इस आर्टिकल में , आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें इसके बारे में विस्तार से आज के इस आर्टिकल में बात करेगे

दोस्तों यदि आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है और आप उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जिस कारण प्लेंटी लग रही है और आप इस प्लेंटी से परेशान हो गए हैं और अपने SBI क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते हैं तो कर सकते हैं बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी । आज के इस आर्टिकल में , मैं आपको दो ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप हम घर बैठे अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं

तो इसलिए यदि आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को घर बैठे बंद करना चाहते हैं तो फिर आपको आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना होगा । और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं तो फिर हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करके हमसे बात भी कर सकते हैं

How To Close Sbi Credit Card
How To Close Sbi Credit Card In 2023 | SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें

SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को घर बैठे यदि आप बंद करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं पहला तरीका है कस्टमर केयर नंबर और दूसरा तरीका है ईमेल के माध्यम से आप ईमेल के माध्यम से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं

कस्टमर केयर नंबर से SBI क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें

यदि आप घर बैठे फोन से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो कर सकते है बहुत ही आसानी से । इसके लिए आपको कस्टमर केयर नंबर फोन करना होगा और फोन कर के उन्हें बताना होगा कि मुझे अपना SBI कार्ड परमानेंटली बंद करवाना है जब आप उन्हें यह बोलेंगे तो वह आपके एसबीआई कार्ड को परमानेंटली बंद कर देंगे

SBI क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए दो प्रकार के कस्टमर केयर नंबर है

  1. Toll Free Number
  2. Tolled Number

Toll Free Number

Toll Free Number : टोल फ्री नम्बर वह नंबर होता है जिस पर हम फ्री में बात कर के अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं इसके लिए हमारे फोन में बैलेंस होना जरूरी नहीं है

Toll Free Number : 1800-180-1290

Tolled Number

Tolled Number :- टोल्ड नम्बर वे नम्बर होते है जिस पर बात करने से चार्ज लगता है मतलब कि टोल्ड नम्बर से बात करने के लिए हमारे फोन में बैलेंस होना जरूरी है यदि आपके फ़ोन में बैलेंस नही होगा तो आप टोल्ड नम्बर से बात नही कर सकते हैं

Tolled Number :-

  • 1860-180-1260
  • 1860-500-1290
  • ( STD PIN ) 39-02-02-02

ईमेल के द्वारा SBI क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें

यदि आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड को घर बैठे हैं बंद करवाना चाहते हैं तो इसका दूसरा तरीका है ईमेल के द्वारा । आपका क्रेडिट कार्ड जिस भी बैंक का है आप उस बैंक के ऑफिशल ईमेल पर एक ईमेल लिखकर भेज दीजिए कि मुझे अपने क्रेडिट कार्ड को परमानेंटली बंद करना है आप ईमेल के द्वारा अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज की शक्ल में मैंने आपको बताया है कि आप किस प्रकार घर बैठे अपने एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप इस आर्टिकल में बताएंगे तरीके को फॉलो करके अपने एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं परमानेंटली

दोस्तो यदि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। और यदि आप मुझसे बात करना चाहते हैं तो फिर आप मुझसे Instragram पर मैसेज कर के बात भी कर सकते हैं

FAQ – सवाल और जवाब

Credit Card कितने साल तक के लिए वैलिड होता है

Credit Card तीन से चार साल तक के लिए ही वैलिड होता है

एक आदमी कितने credit card को रख सकता है

एक आदमी को दो या तीन से ज्यादा credit card नहीं रखना चाहिए

क्या घर बैठे SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते है

जी हां , घर बैठे SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते है

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

हम पैसा कियो नही कमा पाते है 1 दिन में 11 हजार रुपए कमाए फ्री में इस ऐप्प से
हम पैसा कियो नही कमा पाते है 1 दिन में 11 हजार रुपए कमाए फ्री में इस ऐप्प से