थॉमस कप क्या है किस खेल से संबंधित है | Thomas Cup Is Related To Which Game

5/5 - (5 votes)

Thomas Cup Is Related To Which Game , Thomas Cup Is Associated With , What Is Thomas Cup , Which Country Has Won The Thomas Cup , Thomas Cup 2022 Winner

Thomas Cup Is Related To Which Game :- थॉमस कप (Thomas Cup) एक बैडमिंटन टूर्नामेंट होता हैं जिसमें फिलहाल 16 टीमें पार्टिसिपेट करती हैं बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए थॉमस कप टूर्नामेंट आयोजित करने का आइडिया सबसे पहले इंग्लिश बैडमिंटन प्लेयर सर जॉर्ज एलन थॉमस (Sir George Alan Thomas) के दिमाग में आया था

अबतक 31 बार आयोजित हुए थॉमस कप (Thomas Cup) टूर्नामेंट में केवल पांच देश विजेता बन चुके है और उनमे से इंडोनेशिया सबसे सफल टीम में से एक है जिसने अभी तक 14 बार थॉमस कप (Thomas Cup) बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत हासिल की है

तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेगे कि थॉमस कप (Thomas Cup) क्या है । और इस गेम में सबसे ज्यादा विजेता कौन सा देश बना है और भारत अब तक कितनी बार इस गेम में विजेता रहा हैं इन सब के बारे में आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे

इसलिए यदि आप थॉमस कप के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूरत पड़े हो यदि आपको हमारा ये आर्टिकल अगर पसंद है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं तो फिर आप मुझे Instragram पर फॉलो कर के मुझसे बात भी कर सकते हैं

Thomas Cup Is Related To Which Game
थॉमस कप क्या है किस खेल से संबंधित है | Thomas Cup Is Related To Which Game

Thomas Cup 2022 क्या है

बैंकॉक में हुए थॉमस कप 2022 के फाइनल के अन्दर भारत ने इंडोनेशिया की थॉमस कप टीम को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ भारत 73 साल के बाद इस गेम में पहली बार थॉमस कप को अपने नाम किया है। अब तक सबसे ज्यादा बार Thomas Cup को इंडोनेशिया ने जीता है। यानी कि अब तक 14 बार इस गेम में इंडोनेशिया विजेता रह चुका है

भारत की मेंस बैडमिंटन टीम ने 15 मई को इस गेम में जीत हासिल कर के इतिहास रच दिया। इसी के साथ 73 साल में पहली बार भारत थॉमस कप का विजेता बना। भारत ने इंडोनेशिया को इस गेम में 3-0 से हराते हुए थॉमस कप को अपने नाम कर लिया

थॉमस कप क्या है Thomas Cup Kya Hai

थॉमस कप एक तरह का बैडमिंटन टूर्नामेंट होता है जिसमे 16 खिलाड़ी भाग लेते हैं । इंग्लिश बैडमिंटन प्लेयर सर जॉर्ज एलन थॉमस (Sir George Alan Thomas) के दिमाग में ही सबसे पहले इस बैडमिंटन टूर्नामेंट को आयोजित करने का आइडिया आया था

Thomas Cup Started In Which Year

थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट को पहली बार 1948-49 में आयोजित किया गया था उससे पहले इस बैडमिंटन टूर्नामेंट को हर 3 साल में आयोजित किया जाता था , लेकिन 1982 के बाद से इस थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट को 2 साल में आयोजित किया जाने लगा

Thomas Cup Winner 2022

थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट को 1948-49 से लेकर अब तक सिर्फ 32 बार ही आयोजित हुआ है, जिसमें से अभी तक सिर्फ 6 देश ही विजेता बने हैं।

इन 6 देशो मे से सबसे ज्यादा इंडोनेशिया टीम ही सफल रही है जिसमे से उन्होंने अब तक 14 बार थॉमस कप पर जीत हासिल कि है इंडोनिशया के अलावा थॉमस को जीतने वाले देश चीन 10 बार, मलेशिया 5 बार और डेनमार्क, जापान व भारत 1-1 बार शामिल हैं।

थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन Thomas Cup 2023

  1. 1952 फाइनल राउंड इंटर-जोन (तीसरा)
  2. 1955 फाइनल राउंड इंटर-जोन (तीसरा)
  3. 1973 पहला राउंड इंटर-जोन (पांचवां)
  4. 1979 सेमीफाइनल
  5. 1988 ग्रुप स्टेज – 8वां
  6. 2000 ग्रुप स्टेज – 7वां
  7. 2006 क्वार्टर फाइनल
  8. 2010 क्वार्टर फाइनल
  9. 2014 ग्रुप स्टेज – 11वां
  10. 2016 ग्रुप स्टेज – 13वां
  11. 2018 ग्रुप स्टेज – 10वां
  12. 2020 क्वार्टर फाइनल
  13. 2022 फाइनल-

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट क्या है थॉमस कप का आयोजन पहली बार किसने किया था और कहां किया था । किसने सबसे ज्यादा थॉमस कप में जीत हासिल की है और भारत अब तक थॉमस कप में कितनी बार जीत हासिल की है इन सब के बारे में मैंने आपको आज के इस आर्टिकल में बताया है यदि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताइएगा

FAQ – सवाल और जवाब

इंडोनेशिया ने अब तक कितनी बार थॉमस कप जीता है

14 बार

यह भी पढ़े –

  1. इंस्टाग्राम स्टोरी को लाइक कैसे करे
  2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया E-Mudra और मुद्रा लोन – वर्ष 2022
  3. ममता 9910 एप से पैसे कैसे कमाए 

Leave a Comment

हम पैसा कियो नही कमा पाते है 1 दिन में 11 हजार रुपए कमाए फ्री में इस ऐप्प से
हम पैसा कियो नही कमा पाते है 1 दिन में 11 हजार रुपए कमाए फ्री में इस ऐप्प से