Reset Yes Bank UPI PIN । Unable to reset UPI PIN Yes Bank । How to generate UPI PIN for Yes Bank । Yes Bank UPI not working । Yes Bank MPIN /UPI PIN – Create & Reset कैसे करे
नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने येस बैंक का यूपीआई पिन कैसे क्रिएट कर सकते हैं या फिर यदि आप अपना यूपीआई पिन कोड भूल गए हैं तो आप फिर से कैसे अपने यूपीआई पिन कोड को रीसेट कर सकते हो । इसी के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतान वाले हैं
इसलिए यदि आपको आज का यह आर्टिकल Yes Bank UPI PIN – Create & Reset कैसे करे अगर पसन्द आए तो आप हमे कमेंट कर के जरुर बताएं और साथ ही यदि आपको हमसे बात करना है तो फिर आप हमे Instragram पर फॉलो कर के हमसे बात भी कर सकते है

Table of Contents
Yes Bank UPI PIN – Create & Reset
दोस्तों यदि आप यस बैंक के यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं तो फिर इसके 2 तरीके होते हैं पहला तरीका यह है कि आप जिस भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि PhonePay या Google Pay उसके द्वारा चेंज कर सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप यस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से अपना यूपीआई कोड को रिसेट कर सकते हैं
दोस्तों आपके यस बैंक के ऑफिशल वेबसाइट या एप्लीकेशन में जो यूपीआई पिन होता है उसे ही एमपिन ( MPIN) कहते हैं यदि आप अपने यस बैंक के एप्लीकेशन में अगर UPI पिन चेंज करते हैं तो आपका MPIN अपने आप ही चेंज हो जाएगा
तो आइए जानते हैं कि यस बैंक के एप्लीकेशन की मदद से हम अपने यस बैंक के यूपीआई पिन को कैसे चेंज कर सकते हैं या फिर रीसेट कर सकते हैं
READ MORE–
- Au Bank Account Opening Zero Balance
- क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए
- यस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें घर बैठे
Yes Bank UPI PIN – Create & Reset स्टेप बाय स्टेप
यस बैंक के ऑफिशल एप्लीकेशन की मदद से यूपीआई पिन चेंज करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको अपने फोन में यस बैंक के ऑफिशल एप्लीकेशन को खोलना होगा
- उसके बाद आपको लॉग इन करना होगा
- लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर 3 लाइन दिखेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा
- Click करने के बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन पर Click करना होगा
- उसके बाद आपके सामने चेंज MPIN का ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले पुराना वाला यूपीआई पिन या MPIN डालना होगा
- उसके बाद आपको निचे नया MPIN या UPI पिन डालना होगा
- उसके बाद आपको फिर से नया MPIN या UPI पिन डालना होगा
- ये सब करने के बाद आपको Processed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- जेसे ही आप Processed के ऑप्शन पर क्लीक करेगे तो आपका MPIN या UPI पिन चेंज हो जाएगा
तो इस प्रकार आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने यस बैंक के ऑफिसल एप्लीकेशन की मदद से अपना यूपीआई पिन कोड चेंज या रीसेट कर सकते हैं
वीडियो
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि आप किस प्रकार अपने यस बैंक के यूपीआई पिन कोड चेंज कर सकते हैं । दोस्तो येस बैंक का यूपीआई पिन दो तरीके से चेंज होता है एक तो आप यस बैंक के ऑफिसल एप्लीकेशन की मदद से UPI पिन चेंज कर सकते हैं और दूसरा आप फोन पे या फिर गूगल पे एप्लीकेशन की मदद से भी अपना यूपीआई पिन चेंज कर सकते हैं
और दोस्तों आपके यस बैंक का जो UPI पिन होता है उसे ही एमपिन MPIN कहते हैं MPIN और UPI पिन दोनों एक ही चीज होता है
दोस्तों आपको हमारा आज का ये आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं तो आप हमें इंस्टाग्राम पर फोलो कर के हमसे बात भी कर सकते हैं